Sponsored Searches for you
Facebook account delete karne ka tarika
permanently Facebook account delete करने का मतलब है की आप अपने अकाउंट को पूरी तरह से close कर रहे है यानि की बंद कर रहे है इसके बाद आप अपने account मे कभी भी log in नहीं कर पाएँगे।
Facebook account को बंद करने के लिए सबसे पहले आप browser मे अपने facebook अकाउंट को open करे जिसे आप close करना चाहते है.
और अब नीचे दिये गए Delete FB के बटन पर क्लिक करे. क्योकि यहा क्लिक करते ही आप सीधा deletion के पेज पर पहुच जाएंगे.Facebook account को बंद करने के लिए सबसे पहले आप browser मे अपने facebook अकाउंट को open करे जिसे आप close करना चाहते है.
इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जो इस इमेज की तरह होता है यहाँ पर आपको 2 option दिए जाते है. अगर ये पेज आपके इसमे ओपन नही होता है तो आप एकाउंट खोलने के बाद ऊपर बटन में से लिंक को कॉपी करे और इस लिंक को उसी ब्राउज़र में खोले जिस ब्राउज़र में आपने अपना फेसबुक एकाउंट log in किया है या खोला है.
आपको दूसरा ऑप्शन डिलीट Delete Account पर क्लिक करना है इसे tick करने के बाद continue पर क्लिक करे. जिससे कि एक और पेज लोड होगा.
इस पेज में आपको एक warning दी जाएगी कि क्या सच मे आप अपना account delete करना चाहते है अगर आप ऐसा करते है तो आपके friends और जितने भी pages है चले जायेंगे. So आप continue anyway या डिलीट एकाउंट का option होगा बस क्लिक करदे उस पर.
Last में आपको अपना फेसबुक पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा उसे डाले और continue करे आपका facebook account delete हों जाएगा पर, इसमे 14 दिन लगेंगे. अगर आप इन 14 दिन में अपना मुड़ बदलते है तो जब भी आप fb में लोग इन करते है तो एक notic में आपको show होगा कि आपका एकाउंट deletion की प्रोसेस में है क्या आप इसे रोकना चाहते है. अगर आप चाहे तो इसे रोक सकते है कैंसिल पर क्लिक करके नही तो 14 दिनों के बाद आपका फेसबुक एकाउंट पूरी तरह से close कर दिया जाएगा.
Facebook account delete temporery / deactivate (डीएक्टिवेट) कैसे करे
अब फेसबुक एकाउंट deactivation को समझना होगा और इसे करने की प्रोसेस को देखते है.Account deactivate करने से पहले आप एक बात ध्यान रखे कि आपको अपने एकाउंट को सभी जगह से log out करना है. नही तो एकाउंट डीएक्टिवेट नही होता है. इसलिए जहाँ भी एकाउंट loged in है फिर वो facebook app में हो या फिर किसी ब्राउज़र में सभी जगह से लोग out करे. अब आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करें.
जब हमने ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करा था तो हमे 2 ऑप्शन मिले थे एक facebook account delete ka और दूसरा deactivate ka. आपको यह डीएक्टिवेट के ऑप्शन को इस बार tick करना है और continue करना है.
अब आपको अपना फेसबुक password डालने के लिए बोला जाएगा उसको डाले और deactivate now पर क्लिक करे. एकाउंट deactivate हो जाएगा.
Facebook id deactivate कर रहे है तो आपको एक बात बता देता हु की फेसबुक जब आप deactivate करते है तो आपका एकाउंट जब तक बंद रहेगा जब तक कि आप फिर से account में लोग इन नही कर लेते है जैसे ही आपने एकाउंट लोग इन किया आपका एकाउंट reactivate हो जाएगा.
दोस्तो डिलीट करने और डीएक्टिवेट करना बहुत आसान है फेसबुक एकाउंट को हम आशा करते है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारी मेहनत का फल हमे देना है तो बस हमारी वेबसाइट को subscribe कर लीजिए यही हमारे लिए बहुत है और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.