ईमेल आईडी एक ऐसी वर्चुअल id होती है जो हमे Internet को पूरी तरह से use और access करने में मदद करती है. Email id के बिना हम internet अच्छे से उपयोग नही कर सकते है. Email id न सिर्फ internet चलाने में use होती है बल्कि इसके बहुत सारे काम होते है. हम ईमेल आईडी की मदद से किसी को भी मेल भेज सकते और कम्युनिकेशन की तरह भी इसका उपयोग किया जा सकता है. ईमेल id बनाने के लिए आज बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है. हम yahoo, microsoft और google पर अपने लिए ईमेल आईडी create कर सकते है. अभी अगर सबसे अच्छा कोई platform है तो वो gmail है क्योंकि जीमेल गूगल की एक सर्विस है gmail पर email id बनाने के बाद आप गूगल के सभी product को उपयोग कर सकते है. अगर आपको ईमेल id बनानी है तो आपको हम यही recommend करेंगे कि, आप जीमेल पर ही आईडी बनाये. Gmail id आप कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल का भी इस्तेमाल करके बना सकते है. हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से जीमेल बनाने की जानकारी यहाँ पर detail से बात रहे है. सबसे पहले हम pc में बनाने के तरीके को देखते है.
Link पर जाने के बाद में email id sign in का पेज खुलेगा यहाँ पर एक ऑप्शन मिलेगा क्रिएट एकाउंट का इसके ऊपर आपको क्लिक करना है.
जो पेज अब खुलेगा वह पर एक application या form खुलेगा जिसे आपको पूरा भरना होगा इसमे आपकी कुछ normal सी जानकारी पूछी जाती है हम आपको बताते है कि इस फॉर्म को कैसे भरना है.
अब आपको Last name (अंतिम नाम) यानी कि अपना surname डालना है.
आप अपने मोबाइल में gmail के app में अपनी email id और पासवर्ड डाल कर ईमेल ईद मोबाइल में सेट कर दीजिए अगर जीमेल का app आपके फ़ोन में नही है तो play store से जीमेल का app भी download कर सकते है. अगर कभी भी आपको अपनी ईमेल id खोलना है तो gmail.com को browsers में खोले और id & password डाल कर भी अपनी email id access कर सकते है.
Email id कैसे बनाये? मोबाइल से
बहुत सारे ऐसे लोग भी होंगे जिनके पास कंप्यूटर नही है तो ऐसे में चाहे तो वो लोग मोबाइल की मदद से भी जीमेल बना सकते है. आपको बता देते है कि gmail email id बनाने के लिये आपको एक नंबर की जरूरत पड़ेगी उसके अलावा और कुछ नही चाहिए. मोबाइल से email id बनाने के लिए आप बस नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करिए.Link पर जाने के बाद में email id sign in का पेज खुलेगा यहाँ पर एक ऑप्शन मिलेगा क्रिएट एकाउंट का इसके ऊपर आपको क्लिक करना है.
जो पेज अब खुलेगा वह पर एक application या form खुलेगा जिसे आपको पूरा भरना होगा इसमे आपकी कुछ normal सी जानकारी पूछी जाती है हम आपको बताते है कि इस फॉर्म को कैसे भरना है.
अब आपको Last name (अंतिम नाम) यानी कि अपना surname डालना है.
फिर username यानी कि अपनी email id डालनी होगी. आपको username esa लिखना होगा जो unique हो. हम आपको बताते है कि username कैसे डालना है. जैसे कि मेरा नाम vivek bairagi है तो इस नाम के बहुत सारे लोग होंगे तो में यूजरनाम में लिखूंगा Vivekbairagi अगर ये username किसी ने पहले use नही किया होगा तो ठीक है नही मुझे username में थोड़े बदलाव करने होंगे जैसे कि में इसमे कोई नंबर डाल सकता हूँ कुछ इस तरह से vivekbairagi143 तो वो vailid हो जाएगा और जीमेल उसे expect कर लेगा. कहने का मतलब है आपको कोई ऐसा username अपनी ईमेल आईडी के लिए डालना है जो पहले कभी किसी ने उपयोग नही किया हो.
अभी कोई अच्छा सा password चुन लीजिये जो अगर आप अपने एकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते है तो कोई मज़बूत password डालिये ताकि कोई भी आपके पासवर्ड के बारे में सोच न सके.
अपने पासवर्ड को confirm करने के लिए फिर से एक बार पासवर्ड डालिये और Next पर क्लिक कर दीजिए.
अब आधा फॉर्म तो भर चुका है हमे बस अपने नंबर को वेरीफाई करना बाकी रह गया है. इस अगले पेज में अपना फ़ोन नंबर डालिये.
उसके बाद recovery email address के विकल्प में आप अपने दोस्त का ईमेल डाल सकते है नही तो इसे खाली भी छोड़ सकते है ये आपके ऊपर है.
आपसे आपका बर्थडे भी पूछ जाएगा आप अपना डेट ऑफ birth डालिये
अगर आप लड़का है तो जेंडर में male और लड़की है तब female सेलेक्ट करे और next पर क्लिक करिए. अभी आपको जीमेल ईमेल की privacy दिखेगी यह पर आपको I agree पर क्लिक करना है.
आपसे एक बाद फिर से जो नंबर आपने डाले थे वो दिखा कर पूछ जाएगा कि क्या ये सही नंबर है तो आप एक बार चेक करके send पर क्लिक करे.
Now आपके नंबर पर एक code आएगा मैसेज के जरिये जिसमे 6 अंक का एक code होगा उसे डाल कर verify नंबर पर क्लिक करे. नंबर वेरीफाई हो जाएगा और साथ ही ईमेल account (एकाउंट) बन कर तैयार हो जाएगा.
आप अपने मोबाइल में gmail के app में अपनी email id और पासवर्ड डाल कर ईमेल ईद मोबाइल में सेट कर दीजिए अगर जीमेल का app आपके फ़ोन में नही है तो play store से जीमेल का app भी download कर सकते है. अगर कभी भी आपको अपनी ईमेल id खोलना है तो gmail.com को browsers में खोले और id & password डाल कर भी अपनी email id access कर सकते है.
जीमेल पर Email id बनाये कप्यूटर से
अगर आप कंप्यूटर use करके जीमेल पर ईमेल आईडी बना रहे है तो आपको कुछ बहुत ही आसान से स्टेप्स फॉलो करना है.
आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में कोई भी browser mozilla, firefox खोल लीजिये. और जीमेल की website पर चले जाएं जिसका link यह है.
अब यहाँ पर आपको जो पेज खुलेगा. उसमे create new email id पर क्लिक करना होगा.
आप ऊपर इस इमेज में देख सकते है कि ये फॉर्म कुछ इस तरह का होगा जिसे भरना बहुत ही आसान है अब हम देखते है कि किस फील्ड में आपको क्या भरना है.
अब हमारा पूरा फॉर्म fill हो चुका है. अब आप Next पर क्लिक करे. आगे आपको जीमेल की term और condition दिखाई जाएगी आप नीचे स्क्रॉल करके I Agree पर क्लिक करे.
अभी आपको 2 option दिखाए जाएंगे. आपको इनमे से कोई एक चुनना है.
1 Text message
2 Voice call
आपको इन दोनों में से कोई एक सेलेक्ट करना है आप मैसेज वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे. और continue पर क्लिक करे.
अब जो नंबर आपने ईमेल आईडी के फॉर्म में दिए थे उस पर एक message में कोड आएगा आप इस कोड को डाल कर नंबर वेरीफाई करे.
Number वेरीफाई होते ही आपकी gmail पर email id बन जाएगी. इस तरह से कंप्यूटर की मदद से भी ईमेल आईडी या एकाउंट बना सकते है.
Yahoo mail! पर भी अगर आप चाहे तो अपनी ईमेल आईडी बना सकते है उसके लिए भी पूरी यही process रहती है पर अब बहुत कम ही लोग याहू पर ईद बनाते है क्योंकि आपको google के अगर सभी product use करना है तो उसके लिए आपको जीमेल पर ईमेल id बनानी होगी इसलिए आप भी अपने लिए गूगल की ही email id बनाये ताकि आपको बाद में फिर से ईमेल बनाने की जरूरत न पड़े.
आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में कोई भी browser mozilla, firefox खोल लीजिये. और जीमेल की website पर चले जाएं जिसका link यह है.
अब यहाँ पर आपको जो पेज खुलेगा. उसमे create new email id पर क्लिक करना होगा.
आप ऊपर इस इमेज में देख सकते है कि ये फॉर्म कुछ इस तरह का होगा जिसे भरना बहुत ही आसान है अब हम देखते है कि किस फील्ड में आपको क्या भरना है.
- पहला नाम डालिये.
- अंतिम नाम लिखे.
- अपना unique username.
- email id के लिए password.
- पासवर्ड फिर से दाल कर confirm करे.
- birthday डालिये.
- अपना लिंग (gender) डाले.
- मोबाइल नंबर डालना है अपना.
- करंट email को खाली छोड़िए.
- Location में कोई बदलाव मत करिए.
अब हमारा पूरा फॉर्म fill हो चुका है. अब आप Next पर क्लिक करे. आगे आपको जीमेल की term और condition दिखाई जाएगी आप नीचे स्क्रॉल करके I Agree पर क्लिक करे.
अभी आपको 2 option दिखाए जाएंगे. आपको इनमे से कोई एक चुनना है.
1 Text message
2 Voice call
आपको इन दोनों में से कोई एक सेलेक्ट करना है आप मैसेज वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे. और continue पर क्लिक करे.
अब जो नंबर आपने ईमेल आईडी के फॉर्म में दिए थे उस पर एक message में कोड आएगा आप इस कोड को डाल कर नंबर वेरीफाई करे.
Number वेरीफाई होते ही आपकी gmail पर email id बन जाएगी. इस तरह से कंप्यूटर की मदद से भी ईमेल आईडी या एकाउंट बना सकते है.
Yahoo mail! पर भी अगर आप चाहे तो अपनी ईमेल आईडी बना सकते है उसके लिए भी पूरी यही process रहती है पर अब बहुत कम ही लोग याहू पर ईद बनाते है क्योंकि आपको google के अगर सभी product use करना है तो उसके लिए आपको जीमेल पर ईमेल id बनानी होगी इसलिए आप भी अपने लिए गूगल की ही email id बनाये ताकि आपको बाद में फिर से ईमेल बनाने की जरूरत न पड़े.
आपको हम ऐसी ही बेहतरीन जानकारी रोज़ देते रहेंगे. लेकिन उसके लिए, आप हमारी वेबसाइट को जल्दी से सब्सक्राइब करे ताकि हम और आप एक दूसरे के साथ जुड़े रहे.